आज सब काम कम्प्यूटर से होते है और कम्प्यूटर से सारे काम आसान हो गये है पर कम्प्यूटर में कभी – कभी समस्या आजाति है। जिस में से एक बहुत बड़ी समस्या है जिसका नाम वायरस है जिस से कम्प्यूटर हैंग होने लगता है इस समस्या को हल करना बहुत आसान है। आइये जानते है कम्प्यूटर से वायरस केसे हटाते है।
कम्प्यूटर से वायरस हटाने के लिये हम को पहले ये जानना होगा वायरस होता क्या है कम्प्यूटर मे आता केसे है।
वायरस क्या है ?
वायरस एक तरेका प्रोग्राम होता है जो कम्प्यूटर को हर तरीके से नुकसान पहुचाता है, कोई वायरस तो कम्प्यूटर का डाटा भी डिलीट कर देता है और कोई वायरस तो एसे होते है की कम्प्यूटर को पूरी तरीके से बंद कर देते है।
वायरस आता कहा से है ?
कम्प्यूटर मे वायरस इंटरनेट से आते है जब हम इंटरनेट पे एसी कोई वैबसाइट खोल लेते है जिसमे वायरस होते है, वायरस इंटरनेट पे एसी फाइल डाउनलोड कर लेते है जिस मे वाइरस होता है तो वो वायरस कम्प्यूटर मे आजाता है। और एक वायरस से बहुत सारे वायरस कर देता है। यातो फिर वायरस किसी ओर के कम्प्यूटर से आता है जैसे कभी आप अपने दोस्त के कम्प्यूटर से कोई मूवी या फिर गाने या कोई ओर फाइले कॉपी करके लाते है अगर आपके दोस्त के कम्प्यूटर मे वायरस है तो वो आपके कम्प्यूटर मे भी आजाता है। आइये जानते है कम्प्यूटर से वायरस केसे हटाते है।
कम्प्यूटर से वायरस केसे हटाये ?
कम्प्यूटर से वायरस हटाने के लिये आप को एक सॉफ्टवेर कि जरोत होती है जिससे वायरस हटा सके इस सॉफ्टवेर का नाम एंटीवायरस है और एंटीवायरस फ्री भी होता है और “Paid” भी होते है।
फ्री एंटीवायरस डाउनलोड केसे करे
फ्री एंटीवायरस तो बहुत सारे होते है पर मे उन सॉफ्टवेर के बारे में बताउगा जो बहुत उपयोग होते है।
Avria Free Antivirus
Avast! Free Antivirus
Avg free antivirus
Panda Cloud AntivirusPanda Free Antivirus 2015
Paid एंटीवायरस डाउनलोड केसे करे
Net Protector – Total PC Protection : AntiVIRUS + Internet Security
Quick Heal – Total PC Protection : AntiVIRUS + Internet Security
McAfee AntiVirus Plus
Bitdefender – Antivirus Plus
Kaspersky Anti-Virus
आपको यह लेख कैसा लगा इस पर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।
No comments:
Post a Comment