एंड्राइड मोबाइल यानि स्मार्ट फ़ोन आज अदिकतर सभी के पास होते हैं। स्मार्ट फ़ोन को और स्मार्ट बनाने के लिये बहुत सी एप्लीकेशन हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं इस लिये में आज इस पोस्ट में उन एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में लिख रहा हु।
1. TeamViewer (टीम व्यूअर)
टीम व्यूअर एक एसी एंड्राइड एप्लीकेशन हैं जिस की मदत से कही दूर रखें स्मार्ट फ़ोन को कंट्रोल किया जा सकता हैं।
2. Super Backup (सुपर बैकअप)
यह एप्लीकेशन आप के स्मार्ट फ़ोन का बैकअप लेने में काम आती हैं। यह एप्लीकेशन आप के स्मार्ट फ़ोन के कांटेक्ट, SMS और एप्लीकेशन का बैकअप लेने में काम आता हैं।
3. Intercom for Android ( इंटरकॉम फॉर एंड्रॉयड )
मान लीजिये कि आप वर्क आउट कर रहें हैं और आप को किसी सामान कि जरोत हैं तो आप किसी को कॉल करके मगायेगे इस में आपका पैंसा खर्च होगा। इस लिये ये एप्लीकेशन आपके काम आयेगी यह एप्लीकेशन स्मार्ट फ़ोन को वॉकी टॉकी में बदल देंगा।
4. AtHome Camera – Home Security
यह एप्लीकेशन आपके स्मार्ट फ़ोन को सीसीटीवी कैमरा में बदल देगा और इस से आपके पैसे भी बचेंगे।
5. MX Player
यह एप्लीकेशन कोई भी विडियो फॉर्मेट, ड्यूल ऑडियो और subtitle को प्ले कर सकते हैं।
6. CamScanner HD
इस एप्लीकेशन कि मदत से किसी भी स्मार्ट फ़ोन को स्कैनर में बदल सकते हैं।
7. Cricbuzz
यह एप्लीकेशन आपको क्रिकेट कि लाइव जानकारी और स्कोर बतायेगा।
8. Skype
इस एप्लीकेशन से आप कभी भी विडियो कॉल, वौइस् कॉल और ग्रुप कॉल भी कर सकते हैं।
9. xender
यह एप्लीकेशन आपको फाइल ट्रान्सफर करने में काम आती हैं।
10. AirDroid: File Transfer/Manage
यह एप्लीकेशन आपको कंप्यूटर पे फाइल ट्रान्सफर करने में मदत करती हैं और इस एप्लीकेशन कि मदत से आप मोबाइल को कण्ट्रोल भी कर सकते हैं।
आपको यह लेख कैसा लगा इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिये नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।
No comments:
Post a Comment